नाइजेरिया में छात्राओं के अपहरण का संकट जारी है और चरमपंथी संगठन के क़ब्ज़े से छात्राओं को छुड़ाने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास आरंभ हो गए हैं।
सूचना है कि अमरीका के जासूसी विमानों की उड़ानें आरंभ हो गई हैं जबकि चरमपंथी संगठन बोको हराम की ओर से जारी की गई वीडिया क्लिप का विशलेषण भी किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि 276 छात्राओं को चरमपंथी संगठन ने बंधक बना रखा है और उन्हें छोड़ने के लिए अपने साथियों की रिहाई की मांग रखी है। अपहृत छात्राओं में से 53 लड़कियां भाग निकलने में सफल हुई हैं।
उधर अमरीका ने जासूसी विमानों का प्रयोग आरंभ कर दिया है और सैटैलाइट चित्रों की भी सहायता ली जा रही है। अमेरिका ने नाइजेरिया की सरकार से कहा है कि वह चरमपंथी संगठन की कोई मांग स्वीकार न करे।
14 मई 2014 - 19:21
समाचार कोड: 608610

अमरीका के जासूसी विमानों की उड़ानें आरंभ हो गई हैं जबकि चरमपंथी संगठन बोको हराम की ओर से जारी की गई वीडिया क्लिप का विशलेषण भी किया जा रहा है।